गोली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, JIO ने की साल की सबसे बड़ी घोषणा, अच्छे से अच्छे पछाड़ दिए

  • Jio ने इस साल की सबसे बड़ी घोषणा की है
  • Reliance Jio भारत में Satellite-आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं (Services) शुरू करेगी
  • जियो (Jio) की नई सैटेलाइट-आधारित ब्रॉडबैंड सेवा का कोई नाम नहीं है, लेकिन यह एलोन (Elon) मस्क

रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने सोमवार को कहा कि वह लक्जमबर्ग स्थित दूरसंचार कंपनी एसईएस (Luxembourg-based telecommunications company, SES) के साथ साझेदारी करके पूरे भारत में Satellite-आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं (Services) शुरू करेगी। जियो (Jio) स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड नामक एक संयुक्त उद्यम (enterprise) जियो (Geo)स्टेशनरी (Stationary) (जीईओ) (GEO) और मीडियम अर्थ ओरबिट (एमईओ) (MEO) Satellite आदि के संयोजन का लाभ उठाकर ब्रॉडबैंड सेवाओं के विकास का नेतृत्व करेगा। Jio ने कहा, मल्टी-गीगाबिट लिंक और उद्यमों (enterprises), मोबाइल बैकहॉल और रीटेल ग्राहकों को 100Gbps की अधिकतम स्पीड प्रदान करने में सक्षम होगी।

हालांकि जियो (Jio) की नई सैटेलाइट-आधारित ब्रॉडबैंड सेवा का कोई नाम नहीं है, लेकिन यह एलोन (Elon) मस्क (Musk) के स्टारलिंक (Starlink) के लिए एक खतरा है, जो भारत के इंटरनेट (Internet) उपयोगकर्ताओं के घरों का रास्ता खोजने के लिए संघर्ष कर रहा है। एलोन (Elon) मस्क (Musk) के स्टारलिंक (Starlink) ने पिछले साल भारत में प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया था, लेकिन अपनी इंटरनेट (Internet) सेवाओं के लाइसेंस के संबंध में भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद, कंपनी को अपना बाजार लॉन्च रोकना पड़ा था। स्टारलिंक (Starlink) को झटका लगने के बाद, इच्छुक उपयोगकर्ताओं को प्री-ऑर्डर पैसे वापस करने पड़े थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ